राहुल गांधी बीमार: रद्द करना पड़ा तीन राज्यों का दौरा, खुद ट्वीट कर बताया
नई दिल्ली। राहुल गांधी बीमार हो गए हैं। राहुल को तीन राज्यों पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल में इलेक्शन कैम्पेन के लिए जाना था, लेकिन फिलहाल उन्होंने दौरा टाल दिया है। बता दें कि सोमवार को ही राहुल को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल की सिक्युरिटी को लेकर होम मिनिस्टर से मुलाकात की थी।
कितने दिन का रेस्ट…
– राहुल को तेज बुखार है। डॉक्टरों ने राहुल को दो दिन के रेस्ट की सलाह दी है।
– राहुल ने खुद इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा- ”अफसोस की बात है कि मुझे रविवार से बुखार है। डॉक्टरों ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी है। मैं पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे उनके बीच 10 और 11 मई को रहने का मौका नहीं मिलेगा। मैं अपनी विजिट्स के शेड्यूल के बारे में आपकाे अपडेट रखूंगा।”
धमकी के बाद सिक्युरिटी बढ़ाने की मांग
– राहुल को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद सोमवार को कांग्रेस ने होम मिनिस्टर से अपने वाइस प्रेसिडेंट की सिक्युरिटी बढ़ाने की मांग की है।
– कांग्रेस के एक डेलिगेशन ने राजनाथ सिंह से इस सिलसिले में मुलाकात भी की है। बता दें कि राहुल की सिक्युरिटी का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास है।
– कांग्रेस के एक डेलिगेशन ने राजनाथ सिंह से इस सिलसिले में मुलाकात भी की है। बता दें कि राहुल की सिक्युरिटी का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास है।
रैली के दौरान हमले की धमकी
– जानकारी के मुताबिक, पुड्डुचेरी कांग्रेस को एक लेटर आया है।
– सोमवार को आए इस लेटर में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
– लेटर तमिल में लिखा गया है। 4 मई को पार्टी ऑफिस में आया था।
– इसमें दावा किया गया है कि राहुल को रैली के दौरान उड़ा दिया जाएगा।
– बता दें कि राहुल मंगलवार को काराइकाल का दौरा करने वाले थे। उन्हें यहां एक पब्लिक मीटिंग को ऐड्रेस करना था।
– लेटर की जानकारी वी. नारायणस्वामी को दी गई जो यूपीए सरकार में मिनिस्टर थे।
– सोमवार को आए इस लेटर में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
– लेटर तमिल में लिखा गया है। 4 मई को पार्टी ऑफिस में आया था।
– इसमें दावा किया गया है कि राहुल को रैली के दौरान उड़ा दिया जाएगा।
– बता दें कि राहुल मंगलवार को काराइकाल का दौरा करने वाले थे। उन्हें यहां एक पब्लिक मीटिंग को ऐड्रेस करना था।
– लेटर की जानकारी वी. नारायणस्वामी को दी गई जो यूपीए सरकार में मिनिस्टर थे।
कांग्रेस ने राजनाथ से क्या की गुजारिश?
– कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर होम मिनिस्टर से मुलाकात की।
– ”हमें ऐसी जानकारी मिली है कि एसपीजी में 400 अफसरों और सिक्युरिटी मैन काे इधर-उधर किया जा रहा है।”
– ”नए लोगों की भर्ती की बात है। एसपीजी पीएम और कांग्रेस के तीन नेताओं की सिक्युरिटी करती है।”
– ”उनकी ट्रेनिंग भी हार्ड होती है। इसमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के लोग आते हैं।”
– ”ऐसे में, एक साथ इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले की क्या जरूरत है?”
– ”हमने अपने नेता के लिए एडिशनल सिक्युरिटी की मांग की है।”
– ”हमें ऐसी जानकारी मिली है कि एसपीजी में 400 अफसरों और सिक्युरिटी मैन काे इधर-उधर किया जा रहा है।”
– ”नए लोगों की भर्ती की बात है। एसपीजी पीएम और कांग्रेस के तीन नेताओं की सिक्युरिटी करती है।”
– ”उनकी ट्रेनिंग भी हार्ड होती है। इसमें सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ के लोग आते हैं।”
– ”ऐसे में, एक साथ इतने बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले की क्या जरूरत है?”
– ”हमने अपने नेता के लिए एडिशनल सिक्युरिटी की मांग की है।”
क्या है एसपीजी लेवल सिक्युरिटी?
– फिलहाल, सिर्फ 6 लोगों को एसपीजी कवर मिला हुआ है।
– इसमें नरेंद्र मोदी के अलावा मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा शामिल हैं।