लॉयन न्यूज,नेटवर्क,10 मई। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि दोनों नेताओं ने उद्योगपतियों के 8 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ होने के झूठे बयान दिए हैं। कर्ज माफी को लेकर झूठी खबरें भी फैलाई हैं। याचिका में कहा गया है कि इनके बयान दो बड़े मीडिया संस्थानों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं, जिन्हें हटाया जाए।

 

चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने याचिकाकर्ता को केस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जमा करने का आदेश दिया है। मामले में सुनवाई 7 अगस्त को होगी।यह याचिका किसान और सामाजिक कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है। उनकी वकील प्रतिभा सिन्हा ने कहा कि याचिका ‘बट्टे खाते में डालना और ‘माफ करना दोनों एक बात नहीं हैं।

 

उद्योगपतियों की कर्ज माफी नहीं हुई है, बल्कि उनके कर्ज को बट्टे खाते में डाला गया है। इस प्रोसेस में बैंक की उम्मीद होती है कि बाद में कर्ज की भरपाई कर ली जाएगी। याचिकाकर्ता ने कहा कि राहुल और केजरीवाल ने केंद्र के खिलाफ जानबूझकर ये बयान दिया है। यह बयान भारत की छवि और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के इरादे से दिए गए हैं। इसलिए मामले की सीबीआई जांच हो और दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।