राहुल द्रविड़ पर बीसीसीआई ने खर्च किए 2.62 करोड़
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी वेबसाइट पर विभिन्न मदों में किए गए खर्च का विवरण जारी किया है। इसके मुताबिक, इंडिया ए और अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच के लिए राहुल द्रविड़ को 2.62 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। इस रकम का दूसरी किस्त 1.3 करोड़ की थी, जिसे बीती 2 अप्रैल को चुकाया गया। इसके अलावा सुनील गावस्कर और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को बतौर कमेंटेटर किए गए भुगतान का भी जिक्र है। जनवरी से मार्च की अवधि के लिए कमेंट्री के लिए गावस्कर को करीब 90 लाख रुपए (89,75,297 रुपए) दिए गए। वहीं इसी अवधि के लिए वरामकृष्णन को 26 लाख रुपए मिले। आईपीएल में स्पाइडर कैम GMBH की यूनिक डिवाइसेस का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए 98.6 लाख में करार हुआ है। इसकी 30 फीसदी राशि की पहली किस्त का भुगतान कर दिया गया है।
हेल्थ इंश्योरेंस भुगतान की सुविधा जल्द
आतंकवादी वारदात के कारण मैच रद्द होने पर नुकसान की भरपाई के लिए बीसीसीआई ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा करवा रखा है। इसकी प्रीमियम के लिए 2.5 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है।
द्रविड़ पर खर्च की गई रकम हो गई वसूल
द्रविड़ को पिछले साल इंडिया ए और अंडर-19 क्रिकेट टीमों की कमान सौंपी गई थी। राहुल के मार्गदर्शन में अंडर-19 टीम जूनियर वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। ढाका में खेले गए फाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत को हरा दिया था। इसी टीम का हिस्सा रहे रिषभ पंत और ईशान किशन का आईपीएल में खेलने का मौका मिला।