तालेड़ा। तालेड़ा थाना क्षेत्र के जाखमुंड गांव में शनिवार सुबह खेत के रास्ते में पत्थर डालने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों के चोटें आई है। घायलों को तालेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जाखमुंड गांव में खेत के रास्ते में पत्थर डालने को लेकर विवाद हो गया। सवेरे दो पक्ष आमने सामने हो गए। झगड़े के बाद एक पक्ष के कल्याण धाकड़ ने भीम सिंह, राजेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, गोपाल सिंह व कुलदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी है। वहीं दूसरे पक्ष के भीम सिंह ने चेतन धाकड़, महावीर, हेमराज, कल्याण,जीतू धाकड़ के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाने में पहले भी दी थी रिपोर्ट

महावीर धाकड़ ने बताया कि खेत के रास्ते पर पत्थर डालने को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था। पुलिस को 28 अप्रेल को इस मामले की रिपोर्ट थाने में दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मामला बढ़ गया और सवेरे हुए झगड़े में एक दर्जन लोगों को चोटें आई।