लॉयन न्यूज, नेटवर्क। जोधपुर के शेरगढ़ कस्बे के भूंगरा गांव में हुए गैस हादसे के बाद पीडि़त परिवारों को विशेष आर्थिक सहायता पैकेज देने की मांग को लेकर सर्व समाज का आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिया जा रहा है। धरने में जोधपुर, बीकानेर सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीण पहुंचे हैं। सभी की एक ही मांग है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी एवं हादसे में घायल को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। यहां से रैली जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकली। रैली में शामिल युवा काले झंडे लेकर आए। हाथों पर और शेर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। इधर रैली को देखते हुए पास का तिब्बती मार्केट भी बंद है। पुलिस ने जालोरी गेट जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।

इस रैली के दौरान पुलिस की लापरवाही भी सामने आई। भारी पुलिस जाब्ते के बावजूद यहां पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई नजर आई। पुलिस ने रूट में भी बंद रास्तों का उल्लेख नहीं किया इसके चलते लोग भी काफी परेशान नजर आए महात्मा गांधी हॉस्पिटल से लेकर अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। धरना स्थल पर शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, समाजसेवी रामचंद्र सिंह मनना, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, बीजेपी नेता जगत नारायण जोशी, माधो सिंह उदट, रानोसा प्रतापसिंह इंदा, छात्र नेता मोती सिंह जोधा, रविंद्र सिंह भाटी, भाजपा नेता भोपाल सिंह बड़ला, पार्षद रेवंत सिंह इंदा सहित सर्व समाज के कई लोग रैली में शामिल हैं।