किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी

लॉयन न्यूज, बीकानेर। VMD नहर की मरम्मत को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा है ऐसे में आज बीकानेर में किसानो का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया है कि दो साल पहले इस नहर के पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने 24 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी। इसके बावजूद काम महज 5-6 आरडी तक ही हुआ और फिर पूरी तरह बंद कर दिया गया। 108 आरडी तक मरम्मत का लक्ष्य था, लेकिन अब नहर क्षतिग्रस्त पड़ी है और पानी की सप्लाई ठप हो गई है।

 

 

हालत यह है कि टेल के 7-8 चकों तक पानी पहुंच ही नहीं रहा, जिससे किसानों को खरीफ सीजन की बीजाई में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि वे कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अब किसानों ने मांग की है कि पुराना टेंडर रद्द कर नया टेंडर निकाला जाए और मरम्मत कार्य तुरंत शुरू किया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की इस किल्लत ने खेती पर बड़ा संकट खड़ा कर दिया है, और किसानो ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।