उच्च शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन
लॉयन न्यूज,बीकानेर।
प्रमोट के अलावा कंबाइंड(सभी विषयों के लिये एक) प्रश्न पत्र भी हैं विकल्प महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल उपाध्याय ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को आज कॉलेज विद्यार्थियों को प्रोमोट के स्थान पर कई विकल्प बताते हुए ज्ञापन दिया। कन्हैया ने बताया  कि विद्यार्थियो को प्रोमोट ना करके उनके लिए अन्य विकल्प तैयार करे सरकार, जैसे:- विद्यार्थियो को प्रमोट करने के स्थान पर उनका एक दिवस में ही पेपर लेवें। कन्हैया ने उदाहरण के द्वारा बताया कि  कुछ साल पूर्व केरल में आई बाढ़ के समय वहाँ के छात्रों को प्रमोट किया गया था, जो कि आज तक उनके लिए अभिशाप बना हुआ है। वहाँ के छात्रों को आज उस वजह से नौकरी नहीं मिल रही। कन्हैया ने कहा, हम अपने छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते। निकट भविष्य में ये प्रमोशन वाली डिग्री उनके कुछ काम नहीं आ पायेगी, इसीलिए सरकार को प्रमोट ना करके परीक्षा के अन्य विकल्प पर सोचना चाहिये।
बीकानेर विश्व विद्यालय के छात्रनेता अरुण कल्ला ने कहा कि कंबाइंड (सामूहिक एक पेपर) प्रश्न पत्र ही विद्यार्थी वर्ग के लिए प्रोमोट के अलावा सकारात्मक विकल्प हो सकता हैं !!
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र भादाणी, नगर मंत्री गोपाल कृष्ण व्यास, कपिल शर्मा, योगेश, जितेंद्र, आशीष,नितेश आदि उपस्थित रहें।