पूर्व की विधायक बाईसा ने की जनसुनवाई
लॉयन न्यूज,बीकानेर,12 सितम्बर। मंगलवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा से विधायक सिद्धिकुमारी ने अपने कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान कई मामलों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया कि कार्यालय में कोई भी जनसमस्या मेरे संज्ञान में आई है तो मैंने उसका हल करने का सार्थक प्रयास किया है। राज्य में विपक्ष की विधायक होने के बावजूद भी मेरा प्रयास रहता है कि कोई कार्य में विधायक निधि कोष से करवाकर क्षेत्र के लोगो को निजात दूँ। इस अवसर पर मंजु कालोनी ,तिलकनगर , सुभाषपुरा , रावबिकाजी नगर, स्वर्णजयंती योजना,चौधरी कालोनी , आजाद नगर,विवेकनगर, उदयरामसर , गंगाशहर , रामपुरा आदि क्षेत्रों के लोग काफी संख्या में मोजूद रहे।

विधायक कार्यालय में नियमित होने वाली जन सुनवाई में भाजपा के पार्षद भी अपने वार्ड की समस्या लेकर के आये। पार्षदों कि समस्याओं को निस्तारित करने का विधायक द्वारा स्न्वेदनशीलता पूर्वक प्रयास किये। इस अवसर रमक झमक भैरव तुम्मबड़ी पोस्टर का विमोचन किया गया साथ ही राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा विधायक सिद्धि कुमारी का स्वागत किया गया।
जनसुनवाई के दौरान महामंत्री मोहन सुराणा, भाजपा उपाध्यक्ष भगवानसिंह मेड़तिया, पार्षद जितेंद्र सिंह भाटी, हिमांशु शर्मा, पार्षद अनूप गहलोत, नखतसिंह राठौड़ ,रघुराजसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह, सरलादेवी, सुनीता शर्मा,पूनम कँवर, माघीदेवी,पूर्णिमा देवी, शशिकला, दीपाली, गजेंद्रसिंह, विजय बाफना, नीतेश, भवानीशंकर कुम्हार, रोमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें।