प्रो. गोविंद नारायण पुरोहित को मिला फेलो अवार्ड


लॉयन न्यूज बीकानेर। प्रोफेसर गोविन्द नारायण पुरोहित हेड वेटरनरी क्लीनिकल काम्प्लेक्स श्रीगंगानगर वेटरनरी कॉलेज टांटिया विशवविद्यालय श्रीगंगानगर को भारतीय पशु प्रजनन सोसाइटी द्वारा फेलो अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड प्रो पुरोहित को उनके द्वारा पशु प्रजनन में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सोसाइटी के तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में छ: दिसंबर को केरला वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम के श्रीधरनाथ एवं भारतीय पशु प्रजनन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ शिव प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें एक साफा शाल, चन्दन की माला मैडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।