लॉयन न्यूज,बीकानेर।
निजी महाविद्यालय व्याख्याता संघ द्वारा महाराजा गंगासिह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भंवर सिंह चारण को ज्ञापन दिया गया। जिसमे विभिन्न महाविद्यालयो के प्रतिनिधियो ने यह उल्लेख किया की महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अन्तर्गत 426 निजी महाविद्यालय आते है। लेकिन उन मे से अधिकांश महाविद्यालयों ने पिछले तीन माह से महाविद्यालय के व्याख्याताओ को वेतन तक नही दिया है। यह भी मांग की गयी की अधिकांश महाविद्यालय व्याख्यातओ को 7-8 माह तक ही महाविद्यालय मे रखते है ऐसे मे योग्य और प्रबुध व्याख्याता स्वयं को ठगा सा मह्सूस करते है।कोरोना रूपी इस महामारी मे भी निजी महाविद्यालयों के प्रबंधको ने व्याख्यातओ के रोजी रोटी पर प्रश्न खड़ा कर दिया है।इस अवसर पर डॉ सीमा,डॉ यज्ञंश नारायण ,डॉ संजय ,डॉ भारती, श्वेता ,डॉ राजेश कस्वा ,डॉ आर के चौधरी और दीपक कुमार आदी ने यह ज्ञापन दिया रजिस्ट्रार ने इस अवसर पर पुर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया ।