आप सभी ने कप केक खाया होगा, यह केक हर किसी को बेहद पसंद होता है। वैसे तो लोग इस केक को खरीदकर ही खाते हैं लेकिन आप अगर चाहें तो इसे अपने घर पद ही बना सकते हैं। आज हम आपको इस केक को घर में बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो आपको काफी पसंद आएगी। यह केक आसानी से जाते हैं और देखने में भी काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में आज जान लीजिए कि कैसे बनाते हैं ये केक।

मैदा 120 ग्राम, चीनी आधा कप, बेकिंग सोडा आधा छोटी चम्मच, बेकिंग पाउडर आधा चम्मच, मक्खन (पिघला हुआ) 85 ग्राम, 2 अंडे का सफेद भाग, दही एक चौथाई कप, दूध एक चौथाई कप, नमक आधा छोटी चम्मच, वैनिला एसेंस 1 चम्मच

विधि
सबसे पहले माइक्रोवेव ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले से ही गर्म कर लें। एक बड़ा कटोरा लें उसमें मैदा, चीनी, चुटकीभर नमक और बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, 2 अंडे का सफेद भाग, दूध, दही, वैनिला एसेंस, और मक्खन डालकर अच्छी तरह से सभी सामग्री को मिलाएं।

डिस्पोजल कप केक मोल्ड लें और बनाए हुए मिक्सचर को उसमें डाल कर ओवन में 25 मिनट के लिए रखें और 20-25 मिनट बाद आप का सुन्दर कपकेक बनके तयार हो जाएगा। ठंडा होने के बाद इन्हें सभी को सर्व करें।