मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक युवती और उसके कथित प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी संतोष डेहरिया ने आज बताया कि 19 वर्षीय रश्मि वर्मा ने शनिवार रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस बात की जानकारी लगते ही रविवार को सुबह उसके कथित प्रेमी विवेक वर्मा (22) ने भी फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे यह उनके परिजनो को यह गंवारा न था। एक दूसरे से न मिल पाने से दुखी होकर पहले रश्मि ने और इसके बाद उसकी मौत की खबर से आहत विवेक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

(DEMO PIC)