प्रेम विवाह कर लौटे वह



श्रीगंगानगर। प्रेम विवाह कर लौटे जोड़े को अब परिजनों से जान का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में शुक्रवार शाम को एसपी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है। पीडि़ता सदभावनानगर की सुथार कॉलोनी निवासी रजनी और उसके पति संजय ने परिवाद में बताया कि दोनों एक ही जाति से हैं और पड़ोस मंे रहते हैं। दोनों ने 27 अप्रेल को अपनी इच्छा से प्रेम विवाह कर लिया था। इस पर पीडि़त युवती के परिजनों को एतराज है। युवती के पिता, भाई और चार पांच अन्य बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने एक मई को दोनों पति-पत्नी पर श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ बाइपास पर हमला कर मारपीट की थी। आरोपित दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और गली में घूमकर मौके की तलाश कर रहे हैं। पीडि़त प्रेमी जोड़े ने एसपी से आरोपितों पर मामला दर्ज करने और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
