नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के पेरेंट्स ने सोमवार को राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने होम मिनिस्टर से प्रत्युषा की मर्डर मिस्ट्री की जांच देश की सबसे बड़ी एजेंसी से कराए जाने की मांग की है। राजनाथ सिंह ने उन्हें इस मैटर को देखने और मदद का भरोसा दिलाया है।
प्रत्यूषा की मां ने राजनाथ को सौंपा लेटर…
 – प्रत्यूषा की मां सोमा बनर्जी ने होम मिनिस्टर को एक लेटर भी सौंपा है।
– फैमिली मेंबर्स ने राजनाथ सिंह से बातचीत के दौरान हालांकि किसी एजेंसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि देश की सबसे भरोसेमंद और बड़ी एजेंसी से मामले की जांच कराए जाने की रिक्वेस्ट की है।
– बताया जा रहा है कि लेटर में सोमा बनर्जी ने लिखा है कि मुंबई पुलिस इस मामले को सुसाइड केस मानकर इन्वेस्टिगेट कर रही है। जबकि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है।
 राहुल राज को ठहराया जिम्मेदार
– लेटर में सोमा बनर्जी ने प्रत्यूषा की मौत के लिए राहुल राज सिंह को जिम्मेदार ठहराया है।
– उन्होंने लिखा है कि राहुल पिछले साल जून में प्रत्यूषा के करीब आया था और वह उससे लव गेम खेल रहा था।
– लेटर में यह आरोप भी लगाया गया है कि राहुल ने प्रत्यूषा का बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए पिछले अगस्त में उससे 2 लाख रुपए की डिमांड की थी।
– सोमा ने लिखा है कि राहुल ने प्रत्यूषा की डेथ से पहले उसका अकाउंट खाली कर जीरो बैलेंस कर दिया था।
– प्रत्यूषा के परिजन पीएम मोदी से भी मिलने जाएंगे।
– बता दें कि टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल को सुसाइड कर लिया था।
– वे ‘बालिका वधू’ नाम के सीरियल में निभाए गए आनंदी के किरदार से लोगों के बीच काफी फेमस थीं।
इस वजह से राहुल शक के दायरे में
– राहुल ने ही प्रत्यूषा को सबसे पहले पंखा पर लटका देखा था। लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी।
– साथ ही, उसे गोरेगांव के किसी पास के हॉस्पिटल में ले जाने के बजाए दूर अंधेरी में कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले गया।
– यहां भी मौत की जानकारी हॉस्पिटल की ओर से पुलिस को दी गई।
– राहुल हॉस्पिटल से प्रत्यूषा का मोबाइल फोन लेकर कुछ देर के लिए गायब भी हो गया था।
यह है पूरा मामला?
– प्रत्यूषा की बॉडी 1 अप्रैल को उसके फ्लैट पर फैन से लटकी मिली थी।
– प्रत्यूषा की बॉडी को उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह हॉस्पिटल ले गए। जहां उसे डेड डिक्लेयर कर दिया गया।
– घटना के बाद राहुल हॉस्पिटल में नहीं मिले। जिसके बाद उनके कई को-स्टार्स ने इस पर सवाल उठाए थे।
– प्रत्यूषा की बॉडी पर चोट के निशान और माथे पर सिंदूर लगा मिला था।
– मुंबई की बांगुर नगर पुलिस इस मामले को सुसाइड केस मानकर इन्वेस्टिगेट कर रही है।