भव्य रामलीला के पोस्टर का हुआ विमोचन
लॉयन न्यूज, बीकानेर। आज नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित रामलीला मैदान में नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाली पर रामलीला के पोस्टर विमोचन का किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की पोस्टर विमोचन में मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजस्थानी विकास पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास, उद्योगपति हनुमान अग्रवाल, युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज गहलोत, एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित थे।
इस दौरान पोस्टर विमोचन के साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विष्णु दत्त भादाणी, रामदेव उपाध्याय, कृष्ण कांत दैय्या, प्रभू छंगाणी, पंकज, कैलाश भादाणी, राजकुमार कच्छवा, राजा पडिहार, यशपाल सैन, जगदीश सोलंकी, कैलाश भार्गव, आशुराम, अभिषेक सुराणा, भरत, राहुल मारु, पण्डित गिरीराज जोशी, ललन, जितेश, मनकेश्वर, शिवराज, रवि, मदन, साहिल, घनश्याम, राधे, मुकेश, गोपाल, भैरू, राजा, यशवर्धन, मयंक, नवीन, मनोज, नकुल, गोपाल पुरोहित आदि उपस्थित थे।