• जोधपुर में एक अनोखा वाकया सामने आया है। यहां पोस्टबॉक्स में चिट्ठियों की जगह पानी की बोतलें निकलीं और उन पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखे थे। यानी पानी की ये बोतलें गहलोत व अमिताभ बच्चन को भेजी जानी थीं।
  • जोधपुर। डाक विभाग के कचहरी डाकघर के डाकिये ने जब शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर स्थित पोस्टबॉक्स खोला तो उसमें से चिट्ठियों की जगह पानी की दर्जनों बोतलें निकली। गौर से देखने पर पता चला कि एक पानी की बोतल पर कागज चस्पा है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम व पता लिखा था।

    वहीं एक अन्य बोतल अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित पते पर पोस्ट की गई थी। पानी की बोतलों के साथ एक दो सादे कागज पर आन मिलो सजना…जैसे 20-25 हिन्दी फिल्मी गानें भी लिखे थे।

    पोस्टबॉक्स से पानी की बोतलें निकलती देखकर वहां वकीलों और फरियादियों की भीड़ जमा हो गई। डाकिए ने उदयमंदिर थाना पुलिस को सूचित किया। कुछ ही देर में पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिसवाले भी पोस्टबॉक्स को देखकर अचंभित रह गए।

    पुलिस ने एक बोरी मंगवाकर उसमें पानी की बोतलें डाली और लेकर चली गई। पुलिस का मानना है कि यह किसी सिरफिरे की कारस्तानी हो सकती है। वैसे पोस्टबॉक्स में कुछ चिठ्ठियां भी थी।

    अफसर को पता ही नहीं

    इस बारे में जोधपुर डाकघर के प्रवर अधीक्षक पीआर कड़ेला का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। न ही उन्हें कोई सूचना दी गई है।