पूजा करते करते काट डाला मासूम और पत्नी को
श्रीगंगानगर:। ग्राम पंचायत परलीका में एक व्यक्ति अंधविश्वास के चलते अपने मासूम पुत्र और पत्नी की हत्या कर दी। घटना बुधवार रात हुई। थाना अधिकारी मक्खनसिंह ने सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार आरोपित रामकिशन जाट ने अपने सवा वर्षीय बालक के टुकड़़े टुकड़़े कर पूजा घर में बिखेर दिए। उसने अपनी पत्नी रत्ना की भी हत्या कर दी।
आरोपित बुधवार रात ढाई बजे तक घर में पूजा पाठ कर रहा था। आरोपित को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। सूचना के बाद मृतका रत्ना के पीहर पक्ष के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर आरोपित रामकिशन जाट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है