तीन थाना पुलिस की कार्रवाई

लॉयन न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए 82 टन अवैध खनिज जब्त किया है।

इस अभियान के तहत कोलायत, गजनेर और रणजीतपुरा क्षेत्रों में अवैध खनन के 9 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 ट्रक और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया, जिन्हें अवैध खनिज परिवहन में उपयोग किया जा रहा था। जब्त खनिज की कुल मात्रा 82 टन बताई जा रही है। बीकानेर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन और उससे जुड़े माफिया तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।