हादसे के बाद हरकत में आई पुलिस,नाकाबंदी के दौरान ट्रक जब्त





सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में अपडेट
लॉयन न्यूज,बीकानेर,27 सितम्बर। देर शाम को गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुए हादसे मेंं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है। बता दे कि आज शाम को गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड़ पर ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं एक अन्य घायल हो गया था। जिसका इलाज जारी है।
गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने लॉयन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हुई ओर नाकाबंदी करवाई गयी। जिसके चलते बीछवाल थाना क्षेत्र में ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक पंजाब नम्बर का है। सुथार ने बताया कि एक मृतक की पहचान जैसलसर निवासी अर्जुनसिंह के रूप में हुई है वहीं एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।