कोटगेट क्षेत्र से खबर
बुद्धा थाई स्पा में चल रहा थी अनैतिक गतिविधियां
बीकानेर सहित तीन जिलों लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

लॉयन न्यूज,बीकानेर,13 जून। आज दिन में कोटगेट क्षेत्र में स्पा सेंटर में हुई कार्रवाई के मामले में अब पुलिस ने मामले का पटाक्षेत्र कर दिया है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड़ स्थित हीरालाल मॉल में अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर मामले की जानकारी जुटाई। जानकारी जुटाकर पुलिस टीम ने हिरालाल मॉल के द्धितीय तल पर चल रहे बुद्धा थाई स्पा सेंटर पर दबिश दी। जहां से 6 महिलाओं और 7 पुरूषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पंजाबगिरान मौहल्ले के रहने वाले शोएब अख्तर पुत्र अजमल हुसैन,झुंझुनू निवासी रोहित कुमार पुत्र विनोद,विनोबा बस्ती क्षेत्र में रहने वाले मोहित वाल्मीकि पुत्र श्रवण कुमार,एमआर होटल के पास रहने वाले योगेश चांवरिया पुत्र ईश्वरदयाल,नोखा में रहने वाले प्रहलाद पुत्र पुनमचंद झंवर,सईद अनवर पुत्र हफिजुर रहमान,सीकर के रहने वाले शिवम बड़वा पुत्र ताराचंद भाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मौके से 17 हजार की नकदी सहित अनेक सामान जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।