दो स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, छह लोगों को लिया हिरासत में
लॉयन न्यूज, बीकानेर। शहर के दो स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड मारकर कुल छह लोगों को हिरासत में लिया है। एडीशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है। जिनमें कुल छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों स्पा सेंटर्स में गलत काम की शिकायत पुलिस के पास थी। इस शिकायत के तहत प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े ने डीएसटी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें दो स्पा सेंटर्स पर दबिश देकर कुल छह लोगों को पकड़ा है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।