पुलिस की घेराबंदी देख गोवंश छोड़ कर भागे तस्कर



भरतपुर। पुलिस ने शनिवार तड़के बोलेरो पिकअप गाड़ी में ले जा रहे गोवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस घेराबंदी देख तस्कर गोवंश लदे वाहन को गांव लुहेसर के पास छोड़कर भाग निकले। गाड़ी में रस्सी से बंधे छह गोवंश मिले, जिन्हें पुलिस ने मुक्त करा श्रीकृष्ण गोशाला कलावटा में छुड़वाया है। पुलिस ने बताया कि तड़के करीब चार बजे सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो पिकअप गाड़ी में कैथवाडा़ की तरफ से चोरी छिपे गोवंश लेकर जा रहे हंै। इस पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करा उनकी तलाश शुरू कर दी। तस्कर घेराबंदी देख गाड़ी को गांव लुहेसर के निकट छोड़कर भाग निकले। पुलिस पीछा करते गांव पहुंची, जहां बोलेरो पिकअप गाड़ी में गोवंश निर्दयतापूर्ण तरीके से बंधा मिला। जिस पर पुलिस ने गोवंश को मुक्त करा उन्हें कलावटा स्थित गोशाला छुड़वाया।
