लॉयन न्यूज, बीकानेर। गजनेर पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 0013/2023 में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में बड़ी संख्या में लोग श्रीकोलायत से बीकानेर के लिए पैदल रवाना हुए हैं। जिनमें शामिल आप नेता पुनीत ढाल ने बताया कि हाडला निवासी कालुराम नायक के साथ मारपीट हुई थी। जिस पर मारपीट करने वालों के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। ऐसे में आरोपी लगातार पीडि़त परिवार और समाज को डराने-धमकाने का काम कर रहे है। आरोप लगाया गया है कि इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके कारण आरोपी खुल्लेआम बाहर घूम रहे है। इन लोगों ने पैदल कूच करने से पहले उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिसमें मांग की गई थी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर संपूर्ण थाना स्टाफ को हटाया जाए, अगर ये मांगे नहीं मानी गई तो बीकानेर पैदल कूच किया जाएगा। मांगे नहीं मानी गई तो बुधवार को बड़ी संख्या में लोग बीकानेर के लिए पैदल निकल पड़े है।
मारपीट में घायल कालुसिंह के पिता ने बताया कि आरोपी उसके पुत्र को घर से लेकर गए थे। उसके बाद शराब पिलाकर उसे बजरी की खान में गिरा दिया। जिससे कालुसिंह की रीढ़ की हड्डी दो जगह से टूट गई, जिसके कारण उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। पिता का आरोप है कि वे कार्रवाई की मांग को लेकर गजनेर पुलिस थाने गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मजबूरन आज पैदल बीकानेर जाना पड़ रहा है।