पुलिस और गैंगस्टर आमने-सामने,लॉरेंस गैंग के तीन शूटरों को लगी गोली
लॉरेंस गैंग के तीन शूटरों को लगी गोली तो चौथा पुलिस गिरफ्त में
लॉयन न्यूज,नेटवर्क,2 अक्टूबर। कल हुए बंबीहा गैँग के शूटर की हत्या के बाद आज पुलिस ने लॉरेंस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार शूटरों को दबोच लिया है। हरियाणा के सोनीपत में बंबीहा गैंग के शूटर मान जैतो का कत्ल करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है। ये तीनों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े हैं। जख्मी शूटर मंजीत, चेतन, ओजस्वी और जगबीर लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियवर्त फौजी के गांव गढ़ी सिसाना के हैं। फौजी ने लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के कहने पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मारी थी।
सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ के बाद इन चारों को पकड़ा। जब पुलिस वहां पहुंची तो इन लोगों ने फायरिंग कर दी। क्रॉस फायरिंग के बाद मंजीत, चेतन और ओजस्वी को पुलिस की गोली लगी, जबकि चौथे को भी पुलिस ने दबोच लिया। जिन्हें इलाज के लिए खरखौंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनसे 3 हथियार भी बरामद किए गए हैं।