पुलिस स्पोट्र्स मीट में दिखा जोश





भीलवाड़ा। अजमेर रेंज पुलिस स्पोट्र्स मीट 2016 के दूसरे दिन बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में बुधवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता के दौरान मेजबान भीलवाड़ा की टीमों का हौसला अफजाई के लिए पुलिस कर्मी मैदान में जोश के साथ डटे रहे।मैचों में अंक बटोरने व विजय हांसिल करने पर उन्होंने खिलाडि़यों की हौसला अफजाई की। इसी प्रकार रेंज की टीमों का भी पुलिस जवानों ने इसी उत्साह के साथ समर्थन किया। आज हुए मैचों में अजमेर ने कबड्डी के सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया जबकि मेजबान भीलवाड़ा ने बास्केटबॉल व वॉलीबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं हॉकी में भी जीआरपी जीत दर्ज की। रैंज की भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, टोंक व जीआरपी की टीमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही है। शाम को विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम होंगे
