नई दिल्ली।  जनता से जुडऩे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी सांसदों को पांच मंत्र दिए हैं। यह मंत्र भाजपा संसदीय दल की मंगलवार को हुई बैठक में दिए गए। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम बनाया है। यह कार्यक्रम 26 मई से 26 जून तक चलेगा। रूडी ने कहा कि मोदी केन्द्र सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर सांसदों से फीडबैक लेंगे। लोगों के बीच सरकार की उपलब्धियों गिनाने के लिए सांसदों को सख्त हिदायत भी दी गई है। मोदी ने कहा कि सांसद अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता को नहीं बताएंगे, तो कौन बताएगा।रूडी ने बताया कि केंद्र की कार्यक्रम के तहत 26 जून तक देश में दो सौ स्थानों पर सरकार के मंत्री दौरा करेंगे। इस दौरान वे सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही विपक्ष की खामियों को भी जनता के सामने रखेंगे।पीएम ने सभी सांसदों से कहा है कि सरकार के काम-काज के अलावा 26 जून को आपातकाल दिवस के बारे में भी लोगों को बताएं। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, रोजगार के मौके बढ़ाने और सूखे के बावजूद किसानों की आय को बढ़ाने के उपाय करने जैसी चुनौतियों से जूझ रहे पीएम मोदी की इस कवायद को अगले साल उत्तरप्रदेश में होने वाले चुनाव और देश में वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने दिए ये 5 सूत्र 

1. संसद सत्र के समापन के बाद सांसद अपने क्षेत्र में ज्यादा समय देंगे

2. सांसदों को कम से कम 7 रातें अपने क्षेत्र में गुजारनी होंगी

3. सांसद 14 दिन अपने-अपने क्षेत्र में घूमें

4. पिछले दो सालों में केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को जनता तक पहुंचाएं

 5. जनता से फीडबैक लें