PM मोदी बोले, ‘रिटायर हो रहे साथी हमेशा याद रहेंगे’
- मोदी ने कहा, ‘आप जिस राज्य से आते हैंं, वह आप पर भरपूर गर्व करता, अगर जीएसटी पास हो जाता तो एक दो राज्यों को छोड़ अधिकतर राज्य को इसका लाभ होता।’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा से रिटायर हो रहे सांसदों को सम्बोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि अगर आप लोगों के रहते जीएसटी बिल पारित हो जाता तो ये एक बेहतर फेयरवेल होता। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि रिटायर हो रहे साथी हमेशा याद किये जाएंगे।
संसद के उच्च सदन से जा रहे सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोग हमारे लिए यहां से जाने के बाद भी वैसे ही रहेंगे, जैसे यहां रहे हैं।
मोदी ने कहा, ‘सदन से जाने के बाद यह सरकार आपके काम को उसी तरह करने को तत्पर रहेगी, जैसा सदस्य रहने पर रहती है। महत्वपूर्ण रिफॉर्म के फैसले आपके भागीदारी और मौजूदगी में हुए। आप राज्य के रिप्रेजेंटेटिव्ज़ हैं। कुछ चीजों का गिला-शिकवा आपके मन में जरूर रहेगा।’
मोदी ने कहा, ‘आप जिस राज्य से आते हैंं, वह आप पर भरपूर गर्व करता, अगर जीएसटी पास हो जाता तो इससे बिहार को भरपूर फायदा होता, यूपी को भी फायदा होता। एक दो राज्यों को छोड़ अधिकतर राज्य को इसका लाभ होता।’
दरअसल, राज्यसभा के 53 सदस्य जुलाई में अगले सत्र से पहले रिटायर हो रहे हैं और इनमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इनमें वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, वाईएस चौधरी और मुख़्तार अब्बास नक़वी कुल पांच मंत्री भी शामिल हैं, जो रिटायर होने वाले हैं। जयराम रमेश और हनुमंत राव समेत कांग्रेस के कुल 16 सांसद रिटायर हो रहे हैं।चुनाव आयोग द्वारा तय की गई 15 राज्यों के कुल 57 सांसदों के चुनाव की प्रक्रिया के तहत 24 मई से पर्चे भरने का काम शुरू होगा और 11 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
सबसे ज़्यादा 11 सीटें यूपी में खाली हो रही हैं, वहीं बिहार से पांच सांसद रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 6-6 सीटें खाली हो रही हैं, जबकि आंध्रप्रदेश से चार सीटों पर चुनाव होगा। इधर कर्नाटक और राजस्थान में भी 4-4 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना से दो-दो सीटें खाली हो रही हैं।