नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का जिक्र कर सोनिया गांधी पर हमला बोला था जिस पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया। अब अरुण जेटली ने इसका जवाब देते हुए कहा है- “पीएम को हाउस के भीतर और बाहर दोनों ही जगह करप्शन के मुद्दे पर बोलने का हक है। उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।”
क्या है मामला…
 – दरअसल, मोदी ने बीते शुक्रवार को तमिलनाडु में इलेक्शन रैली के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का जिक्र करते हुए सोनिया पर हमला बोला था।
– जिस पर कांग्रेस ने एतराज जताते हुए मंगलवार को अपने सांसदों को लोकसभा में इसका प्रोटेस्ट कहने को कहा।
– कांग्रेस के निशाने पर आई सरकार ने पलटवार किया और राज्यसभा में इसकी कमान अरुण जेटली ने संभाली।
 मोदी-पर्रिकर के खिलाफ प्रिविलेज नोटिस
 – राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के लक्ष्मण शांताराम नाईक ने मोदी और मनोहर पर्रिकर के खिलाफ प्रिविलेज नोटिस दिया।
– उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और पर्रिकर ने हाउस के बाहर यह झूठ बोला है कि अगस्ता मामले में यूपीए प्रेसिडेंट ने दलाली ली है।
– शांताराम ने चेयरमैन पीजे कुरियन से अपनी नोटिस के बारे में जानना चाहा।
 जेटली ने क्या दिया जवाब?
 – इस पर जेटली ने जवाब देते हुए कहा- अब हाउस के बाहर एक चुनावी रैली में एक पॉलिटिशियन के दूसरे पॉलिटीशियन के खिलाफ दी गई स्पीच को भी विशेषाधिकार हनन बताया जाने लगा है। जबकि ऐसी स्पीच सिर्फ प्रचार के लिए होती है।
– जेटली ने कहा कि पीएम को हाउस और हाउस के बाहर करप्शन पर बोलने का राइट्स है और उनकी आवाज दबाई नहीं जा सकती।
– इसके बाद कुरियन ने जीरो ऑवर में दिए गए शांताराम नाइक के नोटिस पर उन्हें बोलने को कहा, लेकिन साफ कर दिया कि विशेषाधिकार हनन का जिक्र न करें।
– कुरियन ने शांताराम की स्पीच को रिकॉर्ड से बाहर करने को भी कहा।
 मोदी ने क्या कहा था ?
 – तमिलनाडु में एक रैली के दौरान मोदी ने कहा था- ”इटली ने ही गुनहगार बना दिया।”
-” हम तो इटली में किसी को जानते नहीं। हम कभी मिले नहीं फिर भी इटली के लोगों ने उनको गुनहगार बना दिया, हम क्या करें।”
– ”हेलिकॉप्टर में चोरी करने वालों को सजा होना चाहिए या नहीं?”
– ”कानूनन कार्रवाई होनी चाहिए। कोई कितना ही बड़ा क्यों न हो, सजा होनी चाहिए।”
– मोदी ने कहा था- पिछली सरकार जो सत्ता में थी और जिनके रिश्तेदार इटली में हैं वह इस करोड़ो रुपए के घोटाले में शमिल हैं।
सोनिया ने क्या कहा था?
– सोमवार को केरल में रैली के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, ”मैंने भारत में अपनी जिंदगी के 48 साल बिताए हैं। यह मेरा घर है, यह मेरा देश है।”
– ”हां, मैंने इटली में जन्म लिया था। मैं 1968 में इंदिरा गांधी की बहू बन कर भारत में आई।”
– ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रति मेरे प्यार को खत्म नहीं कर सकते।”
– ”भारत ही मेरा घर है। यहीं मैं अपनी आखिरी सांस लूंगी।”