श्रीगंगानगर.।   रायसिंहनगर से घर से भागकर शादी रचाने वाले युवक युवती को अदालत ने चोरी के आरोप में दो साल के कारावास से दंडित किया है। जानकारी अनुसार करीब छह साल पूर्व एक युवती अपने ही घर में किराए पर रहने वाले युवक  खाटां निवासी राकेश कुमार के साथ भागकर शादी कर ली थी। दोनों के खिलाफ युवती के पिता ने 25 तोले सोना चांदी के गहने व नगदी ले जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने युवक युवती से गहने बरामद कर दोनों के खिलाफ चालान पेश किया। अनुसंधान में दोषी पाए जाने पर अदालत ने दोनों को दो दो साल के कारावास से दंडित किया है। फिलहाल युवती अपने पिता के पास रह रही है।