लॉयन न्यूज,बीकानेर।

 

बीकानेर की नई गजनेर रोड स्थित पूगल फांटा बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब पशु चारे से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गई। घटना की जानकारी के अनुसार, पिकअप में ओवरलोड पशु चारा भरा हुआ था। अनियंत्रण के चलते पिकअप डिवाइडर से टकराई और पलट गई, जिससे सड़क पर चारा फैल गया और यातायात बाधित हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक को गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और पिकअप को हटाने का कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ओवरलोडिंग के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया था। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।