जयपुर।  रिलायंस LYF smartphone लॉन्च करने वाली रिलायंस रिटेल अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त 4जी सेवा और 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल्स का जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। सेवा का इस्तेमाल करने  के लिए ग्राहक को हाल ही में लॉन्च किया गया LYF smartphone  खरीदना होगा, जिसकी कीमत 4799 रुपए से लेकर 19499 रुपए के बीच है।मालूम हो कि कॉमर्शियल लॉन्च से पहले रिलायंस जिओ ने ग्राहकों के लिए ये मुफ्त सेवा लॉन्च की है, लेकिन इसे आप तभी यूज कर सकते हैं जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप में सेवारत कोई कर्मचारी आपको इनवाइट करे। एक रिलायंस कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा दस इनवाइट भेज सकता है। एक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में रिलायंस LYF smartphone का मार्केट शेयर 7 प्रतिशत और इसकी ब्रांड वेल्यू 1 बिलियन डॉलर होगी।इसका मतलब यह है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कंपनी 10 मिलियन एलवाईएफ फोन बेचेगी। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इससे उसकी आय में 31 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 216 बिलियन डॉलर था। मालूम रहे कि रिलायंस जिओ ने जनवरी माह में ही अपने कर्मचारियों के लिए 4जी सेवा लॉन्च की थी।