23 दिन बाद फिर जंगल में आग
आगजनी की घटनाएं क्षेत्र में थमने का नाम नही ले रही है। इसके चलते एक बार फिर से कुछ दिन रूकने के बाद रविवार को क्षेत्र के बीकमपुर जंगल में आग लग गई। इसके चलते आस-पास की दुकानों व बस्ती को भी खाली करवाना पड़ा।
कस्बे से करीब चालीस किलोमीटर दूर जैसलमेर सड़क मार्ग पर बीकमपुर फांटे पर मुख्य नहर की 1058 आरडी पर रविवार को वन विभाग के जंगल में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने तेज हवा के कारण अपना रूख बदलते हुए करीब आधा किलोमीटर जंगल को अपने अपने हवाले कर दिया। तेज हवा के कारण आग बीकमपुर फांटे की तरफ बढने लगी।
जिस पर मौके पर पहुंचे लोगों व आस-पास के दुकानदारों ने बीकमपुर फांटे पर करीब सभी 20 दुकानों व बस्ती के कई घरों को खाली करवाया गया। रात्रि आठ बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना पर बीकमपुर सरपंच प्रतिनिधि राव रघुवीरसिंह, हरीकिशनसिंह, पवन कुमार सहित गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे।
बज्जू थानाप्रभारी सुमेरसिंह इन्दा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल टीम को भी अवगत करवाया। लगभग एक घंटे के बाद जैसलमेर जिले के नोख थाना क्षेत्र के एक निजी सौलर प्लांट से दमकल घटना स्थल पर पहुंची और दूसरी दमकल गुड़ा थर्मल प्लांट से दो घंटे बाद पहुंची। गांव के ही ट्रैक्टरों व नहर में पम्पों से आग बुझाने के लिए प्रयासरत रहे। बीकमपुर के जंगल में लगी आग तेज हवा के कारण बस्ती और दुकानों की तरफ बढ गई। जिसके चलते ग्रामीणों व दुकानदारों ने तेज गति से दुकानों का सामान बाहर निकालना प्रारम्भ कर दिया। इसी दौरान अशोकसिंह, जगदीश, शंकर, थारूराम की दुकानों के झप्परों में आग लग गई। जिस पर ग्रामीणों ने काबू पाया।