[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
July 04, 2025


बाइक स्लिप होने से व्यक्ति की मौत





पांचू थाना क्षेत्र की घटना
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बाइक के स्लिप हो जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पंाचू पुलिस थाना क्षेत्र के सारूण्डा गांव से 1 किमी तांतवास की तरफ 2 जुलाई की शाम की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार केसाराम पुत्र चेतनराम जाट ने रिपोर्ट दी है।
परिवादी ने बताया कि उसके रिश्ते में भाई छगनलाल काकड खेत से सारूण्ड की तरफ आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके भाई की बाइक स्लिप हो गया। जिससे वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे पीबीएम ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।