लॉयन न्यूज, बीकानेर। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा तीन जुलाई को देशनोक थाना क्षेत्र में हुआ। इस संबंध में देशनोक वार्ड नंबर 17 निवासी हरिकिशन ने ट्रक चालक के खिलाफ देशनोक पुलिस थाने मुकदमा दर्ज कराया है। हरिकिशन ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी एमसी को ट्रक चालक ने गफलत व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे एमसी चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई हनुमंत सिंह को सौंपी गई है।