पैर फिसलने से युवती, बोलेरा की टक्कर से बालिका की मौत
कामां. भरतपुर.। कामां-डीग मार्ग पर मुरार की चौकी के पास शुक्रवार दोपहर अज्ञात वाहन से उतरते समय पैर फिसलने से एक युवती व बालिका घायल हो गई। घायलों को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। गांव मुल्लका निवासी बबीता पुत्री विसराम गुर्जर अपनी छोटी बहन संजीता (18) तथा एक रिश्तेदार गांव अठावली निवासी अंजना (12) पुत्री धर्मवीर के साथ कामां से गांव मुल्लाका जा रही थे। यहां डीग मार्ग पर मुरार की चौकी के निकट अज्ञात वाहन से उतरते समय पैर फिसलने से संजीता व अंजना घायल हो गईं। लोगों की मदद से घायलों को कामां के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान संजीता की मौत हो गई। सूचना पर एएसआई अर्जुन सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बालिका की मौत
सीकरी में गोविंदगढ़ मार्ग पर स्थित गांव ताजपुर के पास बोलेरो की टक्कर से पांच वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बालिका सब्बा अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी तेज रफ्तार से आई गाड़ी ने बालिका को कुचल दिया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया।जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसका दम टूट गया। मृतका के चाचा आसम ने पुलिस में चालक के खिलाफ तेज गति से गाड़ी चलाकर बालिका को कुचलने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बोलेरो को जब्त कर चालक तलाश शुरू कर दी है।
बाइक से गिरकर युवक घायल
डीग में कामां मार्ग पर डीग व दिदावली के बीच बाइक से गिरकर युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। एम्बुलेंस के ईएमटी रामवीर गुर्जर ने बताया कि डीग-दिदावली के बीच बाइक से गिरकर धर्मवीर उर्फ कलुआ (25) निवासी गुर्जर की सौंख अलवर घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे डीग रैफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर रैफर कर दिया गया।