वार्ड 03 की जनता चुन रही अपना प्रत्याशी, पांच प्रत्याशियों के लिए हो रही वोटिंग, देखें वीडियो
लॉयन न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के वार्ड नंबर तीन का उपचुनाव आज हो रहा है। वार्ड की जनता अपना प्रत्याशी चुनने के लिए वोटिंग केन्द्र पहुंचकर वोट कर रही है। 5623 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, हालांकि इस बार बाबा रामदेव जी मेला भी साथ में होने के कारण वोटिंग प्रतिशत कम रहने की संभावना है। मतदान के लिए चार केन्द्र बनाये गए है। जहां सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चलेगी। प्रत्याशियों की बात करें तो यहां बीजेपी-कांग्रेस सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनमें टक्कर तीन के बीच बताई जा रही है।