जालोर। जिले के सांचौर क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अपहरण की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वयं सांचौर शिविर किए हुए हैं और मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक और फायरिंग की घटना हो गई। सांचौर क्षेत्र के ही झाब थानांतर्गत फागोतरा में मंगलवार को एक युवक ने रंजिश के चलते एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोली व्यक्ति के पीठ में घुस गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल का उपचार करवाया जा रहा है। झाब थाना प्रभारी अचलदान रत्नू ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि  नागजीराम चौधरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसकी पत्नी को ससुराल छोडऩे जा रहा था। इस दौरान सामने मोटरसाइकिल पर पीराराम चौधरी आ धमका। दोनों के बीच पुरानी लेन-देन को लेकर बहसबाजी होने लगी। इस दौरान पीराराम ने रिवॉल्वर निकालकर हवाई फायर किए तो नागजीराम भागने लगा। पीछे से पीराराम ने फायर कर दिया। जिससे एक गोली नागजीराम के पीठ में लग गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है। नाकाबंदी करवाकर आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित पीराराम झाब थाने का हिस्ट्रीशीटर है।