अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिए आयोजित विभिन्न विभागों की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले हजारों अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। ऑन लाइन परीक्षा का परिणाम एक माह में जारी करने की आयोग की घोषणा के बावजूद तीन चार महीने से परिणाम जारी नहीं होने से अभ्यर्थी मायूस हैं।

आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के आयोजन को सरल बनाने और परिणाम समय पर जारी करने के लिए ऑन लाइन परीक्षाएं आयोजित कराना शुरू किया है। आयोग की ओर से गत छह महीनों में विभिन्न विभागों में करीब आठ परीक्षाओं का ऑन लाइन आयोजन कराया गया है। आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने ऑन लाइन ऑन टाइम के आधार पर ऑनलाइन परीक्षाओं का परिणाम 15 दिन से एक महीने में जारी करने की घोषणा की थी। लेकिन इन परीक्षाओं का परिणाम तीन चार महीने बीतने का बाद भी जारी नहीं किया गया है।

नहीं हो रहा आपत्तियों का निस्तारण

आरपीएससी ने ऑन लाइन परीक्षाओं के बाद उनकी उत्तर कुंजी पर आपत्तियां मांगी हैं। उत्तर कुंजियों पर मिली आपत्तियों का निस्तारण करने में अधिक समय लग रहा है। आयोग को विशेषज्ञों की टीम गठित करने और आपत्तियों का निस्तारण कराने में समय लग रहा है। नतीजन निर्धारित समय में परिणाम जारी नहीं हो रहे हैं। इन परीक्षाओं के नतीजे प्रतीक्षित

1. आयुर्वेद विभाग में एनालिस्ट दो पद, केमिस्ट एक पद और बोटनिस्ट एक पद।

2. तकनीकी शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2014 – 343 पद

3 उपाचार्य या अधीक्षक आईटीआई भर्ती परीक्षा 2012 – 12 पद

4. मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2014- 10 पद

5. सहायक कारापाल भर्ती परीक्षा 2013- 42 पद

6. एनालिस्ट कम प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा 2015- 29 पद

7. सहायक आचार्य चिकित्सा विभाग भर्ती परीक्षा 2015- 309 पद

8. सीनियर डेमोंस्टे्रटर भर्ती परीक्षा 2015 – 103 पद

इनका कहना है

उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों के निस्तारण में समय लग रहा है। हमारा प्रयास है कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद फिर कोई आपत्ति नहीं हो। हम जल्द परिणाम जारी कर देंगे। -ललित के. पंवार, अध्यक्ष आरपीएससी