बीकानेर।  सर्वोदय बस्ती में दस दिन से पानी नहीं आने से आक्रोशित महिलाओं ने गुरुवार को मुक्ताप्रसाद में पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। काफी देर प्रदर्शन करने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर महिलाओं को पानी की टंकी से नीचे उतारा। गुस्साई महिलाओं का कहना था उनके घरों में दस दिन से पानी की एक बूंद नहीं आ रही है। पीने के पानी के लिए वे 200 रुपए खर्च कर पानी की टंकियां मंगवा रही है। वे पानी के लिए एक महीने में तीन बार प्रदर्शन कर चुकी है, मगर अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पानी की सप्लाई नहीं की गई तो वे धरना देंगी। उधर अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह तक पेयजल सप्लाई सुचारु करवाने का आश्वासन दिया।