पानी के लिए पार्षद कर रहे चौकीदारी



उदयपुर.। पानी ने चुने हुए नगर निगम के पार्षदों को भी बेहाल कर दिया है। एक तो गर्मी से परेशान और ऊपर से सुबह आने वाली जनता की प्यास बुझाने की शिकायतें। एेसे में पार्षद खुद अब जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर निगरानी रख रहे हैं। सुबह पाइप लाइन का वॉल्व खोला या नहीं, कहीं लाइन टूट तो नहीं गई है। इन सब कामों की चौकीदारी पार्षद कर रहे हैं। शहर के अधिकांश वार्डों में अल्पदबाव से पानी की आपूर्ति हो रही है और कई कॉलोनियों में तो लोग टैंकर मंगवाकर काम चला रहे हैं। पार्षदों को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि डेढ़ साल पहले पानी को लेकर हुई बैठक में जो समस्याएं बताई गई थी, उसका पचास प्रतिशत समाधान ही कर देते तो आज यह समस्या नहीं होती। वार्ड पांच में अम्बावगढ़, यादव कॉलोनी, नेचुरल होटल क्षेत्र में पानी की लाइन नहीं है लोग परेशान है, पानी के लिए पनघट तक पूरे नहीं है। पार्षद गणपत सोनी कहते है कि जनता की सारी बातों के प्रस्ताव दे रखे हैं।
पानी देते तब मैं देखता हूं वॉल्व

वार्ड छह में भी पानी की लाइनें नहीं है और कम दबाव से जलापूर्ति होती है। पार्षद बाबूलाल कटारा कहते है कि लोगों ने शिकायत दी कि जलदाय विभाग के कर्मचारी पूरा वॉल्व नहीं खोलते, इसलिए अब मैं स्वयं वहां जाकर बैठता हूं और पूरा ध्यान रखता हूं। वार्ड की भीलूराणा, आजादनगर, न्यू रामपुरा क्षेत्र में कम दबाव से पानी आता है तो अहमद हुसैन कॉलोनी में टंकी के लिए प्रस्ताव दिया, लेकिन स्वीकृत नहीं हुआ। वार्ड 14 में गंदा पानी आता है, पार्षद राशिद खान कहते है कि लोग आए दिन घर पर
सर्वे तो हुआ, लेकिन समाधान नहीं
मटमैले पानी की बोतलें लेकर आते हैं। वार्ड 17 के पार्षद राजेन्द्र वसीटा कहते हैं कि कैलाश कॉलोनी, स्वराज नगर आदि क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहुत कम दबाव से होती है। दो पनघट हैं जबकि दूसरे क्षेत्रों में भी पनघट की जरूरत है। वार्ड 20 व 28 में भी कम दबाव से जलापूर्ति की शिकायतें हैं, 28 की पार्षद अमिता गौड़ कहती है कि लोग पानी के टैंकर खाली करवाते है, तुलसी नगर में तो बरसों पुरानी लाइन है जो गल गई है, लेकिन अभी तक लाइन नहीं बदली, लोग परेशान है। वार्ड 39 के पार्षद तेजेन्द्र सिंह रोबिन कहते हैं कि 9 महीने कुम्हारों का भट्टा से बैरवा बस्ती तक पाइप लाइन का सर्वे कराया, लेकिन अभी तक उस सर्वे पर अमल नहीं हुआ। पुरानी लाइन जगह-जगह से लीकेज है। वार्ड 44 की पार्षद नजमा मेवाफरोश कहती है कि मंडी की नाल में पानी कम दबाव से आता है, भूपालवाड़ी में खत्रियों की गली व चारभुजा मंदिर की गली में भी लोग परेशान हैं, वार्ड में तीन पनघट हैं और चार पनघट की तत्काल जरूरत है। वार्ड 53 के पार्षद लक्ष्मण गमेती कहते हैं कि गर्मी टंकी का प्रस्ताव दे रखा लेकिन अभी तक उसको स्वीकृति नहीं मिली।