1500 के लिए ‘प्रेमी’ से झगड़ा, दूसरे आशिक को बुलाकर लगाया ठिकाने



जयपुर। अवैध संबधों के चलते फिर से एक युवक की हत्या हो गई। मामला बगरु थाना इलाके का है। बगरु क्षेत्र में रहने वाले हेमाराम कुमावत की पिछले महीने 16 अप्रैल को हत्या हो गई थी। हत्या के बाद पुलिस को हेमाराम का शव सुनसान इलाके में मिला था। कॉल डिटेल और लॉकेशन के आधार पर आखिर पुलिस ने इस मामले में सीता देवी और उसके प्रेमी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हेमाराम के सिरसी रोड पर रहने वाले सीता देवी से सबंध थे। 14 अप्रैल को भी हेमाराम सीता देवी के घर गया था। वहां पद्रंह सौ रुपयों को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान हेमाराम की मौत हो गई। हेमाराम की मौत के बाद सीता ने अपने प्रेमी राकेश को बुलाया और हेमाराम के शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने हेमाराम के मोबाइल फोन से राकेश और सीता की लोकेशन और डिटेल ट्रेस कर दोनो से पूछताछ की तो मामला खुल गया।
