पल्लू में महापड़ाव कल



पल्लू (हनुमानगढ़)। एटा-सिंगरासर माइनर आंदोलन को लेकर किसान संघर्ष समिति गुरुवार को यहां महापड़ाव डालेगी। इसके लिए समिति के सदस्य जोर – शोर से जुटे हैं। गांव-गांव सभाएं कर किसानों को महापड़ाव में पहुंचने की अपील की जा रही है। मंगलवार तक लगभग सभी गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर चुके समिति सदस्यों ने अब महापड़ाव की जगह के लिये अनुमति लेने के लिए नायब तहसीलदार के यहां आवेदन किया है। समिति ने माताजी की खेड़ी में महापड़ाव की अनुमति मांगी है। गांवों में नक्ुकड़ सभाओं के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहन ढील, हरवीर सहारण, माकपा नेता मंगेज चौधरी, कांग्रेस के गौरीशंकर थोरी, भगवानाराम, सुरेंद्र स्वामी, पंचायत समिति सदस्य ओम भांभू, दलीप गोस्वामी, राजपाल खोड, नंदराम, सहीराम सिहाग, पवन देग आदि ने किसानों को संबोधित किया। उन्होंने बनासर, शेखचूलिया, मोटेर, धांधूसर, दनियासर सहित अन्य गांवों में नक्ुकड़ सभाएं कर किसानों को महावपड़ाव में आने का निमंत्रण दिया।
प्रशासन सतर्क

महापड़ाव को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। नए जिला कलक्टर ज्ञानाराम रविवार को ही यहां का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं। थाना प्रभारी के.पी. मीणा ने बताया कि 12 मई को पल्लू कस्बे में धारा 144 रहेगी। अगर कोई अशांति फैलाता पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा। प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर स्थिति का जायजा ले
रहे हैं।