पहली बार: अमरीकी सेना की उत्तरी कमान की प्रमुख बनीं राबिंसन



वाशिंगटन। लोरी राबिंसन इससे पहले प्रशांत महासागरीय क्षेत्रों में अमेरिकी वायुसेना को नेतृत्व कर रही थीं। उनकी इस अहम पद पर नियुक्ति सेना में लिंग भेद में सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
अमरीकी रक्षामंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि राबिंसन ने प्रशांत महासागरीय क्षेत्रों में सेना के परिचालन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह इस पद के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष टाइम मैग्जीन में 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल राबिंसन ने नार्थ अमरीकन डिफेंस कमांड की भी कमान संभाली है। अमरीकी रक्षा विभाग विश्वभर में अपने अभियानों के संचालन के लिए नौ संयुक्त लड़ाकू कमानों में बंटा है और उत्तरी कमान भी इनमें से एक है।
