पहाड़ी से टकराकर खाई में गिरी पुलिस जीप, एक जवान की मौत



जयपुर। दिल्ली रोड पर दबिश देकर लौट रही पुलिस टीम के एक साथी की हादसे में मौत हो गई। देर रात हुए इस हादसे में तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा आमेर इलाके में कुंडा के पास हुआ। शनिवार रात करीब बारह बजे हुए इस हादसे में जीप पहले तो पहाड़ी से टकराई और उसके बाद करीब बीस फीट गहरी खाई में जा गिरी।
मौके पर पहुंची आमेर पुलिस ने बताया कि हादसे जीप में अभय कुमार, रामविलास, राजाराम और मथुरेश चार पुलिसकर्मी सवार थे। चारों पुलिसकर्मी दिल्ली रोड पर किसी कार्रवाई में गए थे और उसके बाद वापस शहर लौट रहे थे।

लेकिन कुंडा के पास जीप अचानक बेकाबू हो गई। जीप पहले तो पहाड़ी से जा टकराई और उसके बाद करीब बीस फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अभय कुमार की मौत हो गई। अभय नाहरगढ़ थाने में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि तीन अन्य पुलिसकर्मियों को घायल हालात में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे के बाद जीप भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जीप को खाई से बाहर निकालकर आमेर थाने पर लाया गया।