प्रदेश के एक लाख 42 हजार बच्चे में पाए गए गंभीर बीमारियो के लक्षण



जयपुर। बच्चें राष्ट्र की धरोहर होते है एेसे में यदि भावी नागरिको की सेहत ठीक रहे तो राष्ट्र के विकास में बेहतर योगदान दे सकते है। इसी सोच के साथ देश भर में चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य में संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में इस साल मार्च महीने तक 36 लाख से अधिक बच्चो का हेल्थ चेकअप किया गया। इस काम में लगी 518 प्रशिक्षित मोबाइल हैल्थ टीमों ने 37 हजार 370 सरकारी विद्यालयों और 32 हजार 225 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर कुल 36 लाख 53 हजार 404 बच्चों का हेल्थ चेकअप किया।
एक लाख से अधिक बच्चो को उपचार के लिए रेफर किया गया

स्वास्थ्य परीक्षण किये गये बच्चों में से 1 लाख 42 हजार 43 बच्चे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में चिन्हित गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाए गए। इनको उचित उपचार हेतु उच्च संस्थानों ,सरकारी आैर निजी अस्पतालों में रेफर किया गया।चिकित्सा राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि रेफर किए गए बच्चों के उपचार हेतु राज्य के सभी जिलों में सीएचसी आैर जिला स्तर पर 334 चिकित्सा शिविर लगाए गए। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 88 हजार 301 बच्चों का उपचार किया गया। शिविरो में उपचार संभव नहीं हो सकने वाले बच्चों को जिला आैर मेडिकल काॅलेज स्तर के सरकारी या निजी अस्पतालों में उपचार हेतु रेफर किया गया।
गंभीर बीमार बच्चो की हुर्इ हार्ट सर्जरी
स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर बीमार मिले बच्चों में से 138 हार्ट सर्जरी आैर 264 बच्चों की सर्जरी करवाई गई।