संगरिया।  बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पिता रविवार से अनशन करेगा। इस मांग पर गांव साबूआना का पीडि़त परिवार पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के समक्ष गुरुवार से तीसरे दिन बेमियादी धरने पर है। वहां मृतक की मां मीरा, दादी जंगीरकौर, नानी जीतो व पालकौर, मामी परमजीत व जीतकौर, पिता मुखत्यारसिंह, चाचा महेंद्रसिंह, बंतासिंह व गुरजंट, मामा मिठूसिंह व दर्शनसिंह, नाना नानकसिंह व महेंद्र, दादा भगतासिंह सहित खाराखेड़ा, गुडिय़ा, साबूआना, बशीर, सालीवाला, मल्लडख़ेड़ा व सहारणी गांवों के रिश्तेदारों ने रोष जताया। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी तक धरने पर रहने की बात कही। आरोप है कि टिब्बी थाने में हरबंशसिंह की हत्या का मामला दर्ज हुए सात माह बीत गए पर पुलिस न्याय नहीं कर रही। आरोपित खुले घूम रहे हैं।

गांव साबूआना के मुखत्यारसिंह बावरी ने इस्तगासे से तीन नवंबर को टिब्बी थाने में गांव के तारासिंह पुत्र लिखमीसिंह, पूर्णसिंह पुत्र प्रीतमसिंह व श्रवणसिंह पुत्र बुधसिंह बावरी के खिलाफ धारा 452, 302, 34, 120 बी में मामला दर्ज कराया। इसमें आरोप है कि तीन अक्टूबर को मजदूरी करने गया परिवार शाम सात बजे घर लौटा तो हरबंशसिंह की लाश पेड़ के नीचे लटकी मिली। उसके गंभीर चोटें थी। इसके बाद 14 अक्टूबर को कमरे में मिले पत्र में उसका शांति से संबंध होने की जानकारी सामने आई। आरोपितों ने पूछा तो उन्होंंने बेईज्जती से परेशान होकर हरबंश को मारने के लिए मारपीट करना, बेहोश हालत में पेड़ पर लटका देने व आत्महत्या का रुप देने के लिए लटकाने की बात स्वीकारी। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कुछ नहीं किया। धरना स्थल पर मृतक के पिता मुखत्यारसिंह ने शनिवार को थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने इसमें सोमवार सुबह दस बजे से पत्नी के साथ अन्न-जल त्याग कर बेमियादी भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। [पसं.]