मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की पहचान रहे कंगारुओं को अब यह देश मजबूरी में मौत के घाट उतारेगा। सोमवार से यहां 1,900  कंगारुओं को मारने का काम शुरू होगा, ताकि उनकी संख्या कम की जा सके। ऑस्ट्रेलिया को चिंता है कि कंगारुओं की संख्या के कारण स्थानीय पर्यावरण पर विध्वंसक प्रभाव पड़ सकते हैं। कंगारुओं की संख्या नियंत्रित करने के वार्षिक कदम के तहत शुक्रवार को इस आशय की घोषणा की गई। कंगारुओं को पूरे ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र (एसीटी) में मारा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरे क्षेत्र में स्थित 10 अभयारण्यों को प्रत्येक शाम बंद कर दिया जाएगा ताकि 1,901 कंगारुओं को मारा जा सके। एसीटी वार्षिक कंगारू संख्या नियंत्रण के तहत पिछले दो वर्षों में करीब 4,000 कंगारुओं को मारा गया है।