बांसवाड़ा।.

बांसवाड़ा शहर में स्थित कुशलबाग जीएसएस में मंगलवारसुबह भयंकर आग लग गई। जिसे काफी दमकल ने काफी देर मशक्कत कर बुझाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबहतकरीबन नौ बजे के आसपास जीएसएस से काफी जोर की आवाज आई और देखते-देखते आवाज की तेज लपटें उठने लगीं।

सुबह-सुबह आग लगने से मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाडि़यों पहुंची और  तकरीबन आधे घंटे तक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पसीना बहाया।

पुलिस पहुंची लेकिन विभाग के अधिकारियों को समय नहीं

शहर के बीचोबीच जीएसएस पर इतनी भीषण आग की सूचना के बावजूद विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। जबकि मौके की गंभीरता को भांप कर कोतवाली पुलिस और यातायात कर्मी मौके पर पहुंचे और वहीं लगी भीड़ को तितर-बितर किया।