आईजी रेंज स्पेशल टीम की कार्रवाई

लॉयन न्यूज, बीकानेर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आईजी रेंज स्पेशल टीम ने गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के कब्जे से 1 किलो 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया है। पुलिस द्वारा अफीम परिवहन के लिए काम में ली जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

मादक पदार्थों की धरपकड़ के अभियान के तहत रेंज आईजी कार्यालय की स्पेशल टीम ने गंगाशहर पुलिस थाना इलाके में नोखा के बंधला गांव निवासी जयंतीलाल बिश्रोई पुत्र प्रेमरत्न बिश्रोई के कब्जे से 1 किलो 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया। युवक को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अफीम तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।