एक इनामी चढ़ा हत्थे लेकिन अब भी दो की तलाश,गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम भी शामिल,पढ़ें खबर
प्रदेश के 25 सक्रिय अपराधियों में बीकानेर के तीन
लॉयन न्यूज,बीकानेर,22 जून। प्रदेश के 25 सक्रिय अपराधियों में बीकानेर के तीन अपराधी शामिल है। वहीं बीकानेर संभाग के चार अपराधी है। इन 25 अपराधियों की लिस्ट में टॉप पर लूणकरणसर के कपूरीसर का रहने वाला रोहित गोदारा है। जिस पर पुलिस ने एक लाख और एनआईए ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है। रोहित गोदारा के खिलाफ हत्या,डकैती,लूट के 20 मामले दर्ज है और पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा है।
बीकानेर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के टॉप 25 अपराधियों में शामिल सांईसर निवासी प्रदीप बुवाल पुत्र सहीराम को गिरफ्तार किया है। जिस पर रेंज स्तर पर 25 हजार का इनाम था। प्रदीप के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। जिनमें बीकानेर,नागौर,जोधपुर,पाली,अजमेर में दर्ज है। उस पर बीकानेर के पांचू, कोटगेट, नोखा, कोलायत में मामले है तो नागौर के मेड़ता सिटी, पाली के आनन्दपुर, जोधपुर के भोजासर और उदयमंदिर, अजमेर के पीसांगन में भी केस दर्ज है।
वहीं पुलिस टीमों को अब भी गैंगस्टर रोहित गोदारा की तलाश है। रोहित गोदारा का करीब माने जाने वाला बीछवाल क्षेत्र का रहने वाला अमरजीत विश्नोई भी फरार है। अमरजीत पर भी पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित है और हत्या,लूट,डकैती के 8 मामलों में वह आरोपी है हालांकि दोनो के विदेश में होने की खबरें रह-रहकर सामने आती रही है लेकिन अब भी दोनो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।